इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले पाकिस्तान के जो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, उसमें एक नाम मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का भी था। इस अनुभवी क्रिकेटर के कोरोना टेस्ट को लेकर काफी बवाल भी हुआ था जब निजी लैब का टेस्ट पॉजिटिव आया और पीसीबी का टेस्ट नेगेटिव आया। बाद में वो फिर पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद जब टेस्ट दो बार नेगेटिव आए तभी वो इंग्लैंड रवाना हो सके थे। बड़ी मुश्किल से टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गए लेकिन वहां ईसीबी द्वारा स्थापित जैव सुरक्षित माहौल के नियम तोड़कर बाहर भी गए और फिर एक तस्वीर पोस्ट की जिसने हंगामा खड़ा कर दिया।
मोहम्मद हफीज टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे। हफीज ने एक गोल्फ कोर्स पर एक उम्रदराज महिला के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की। यह गोल्फ कोर्स टीम होटल के पास है, लेकिन खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल के बाहर किसी से बातचीत करने की अनुमति नहीं है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, 'मोहम्मद हफीज आज सुबह एक गोल्फ कोर्स गए थे, जोकि टीम के होटल के पास है। गोल्फ राउंड के दौरान उन्होंने एक महिला के साथ फोटो ली और इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।' गौरतलब है कि इससे पहले इंग्लैं-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को भी ऐसे ही नियमों का उल्लंघन करने के लिए टीम से अलग होना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल