लाहौर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारतीय टीम दुनिया में जिस भी देश का दौरा करती है तो वहां से सबसे ज्यादा कमाई होती है। मगर भारतीय टीम को दुनियाभर में सम्मान उसके प्रदर्शन के कारण मिलता है या फिर बोर्ड के पैसों के कारण? इतने सालों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी अलग पहचान बनाई है। मगर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की सोच बिलकुल अलग है।
हफीज का मानना है कि विश्व क्रिकेट में भारत लाडला है क्योंकि वो पैसे ज्यादा बनाता है। हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मुझे ज्यादा नहीं पता, लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि हमारे समाज में जो भी ज्यादा कमाई करता है, उसे सभी प्यार करते हैं। वो सबसे लाडला होता है। उसे सभी से खूब प्यार मिलता है। भारत राजस्व बनाने वाला देश है। तो दुनियाभर में भले ही द्विपक्षीय सीरीज हो, उसे स्पॉन्सरशिप मिलती है। उन्हें जैकपॉट मिलता है। ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना मुश्किल है।'
जब एंकर ने हफीज से पूछा कि भारत लाडला अपने अच्छे खेल की वजह से है या फिर पैसों के कारण, तो पूर्व ऑलराउंडर ने पैसों वाले विकल्प को चुना। यह पहला मौका नहीं है जब हफीज ने भारतीय टीम से संबंधित कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले वो भारतीय कप्तान को कमजोर, डरपोक और उलझन भरा करार दे चुके हैं।
हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा था, 'आप मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे के भाव को देखिए। यह भाव भारत की 40 रन की जीत के बाद थे। मैं रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज के बारे में बात कर रहा हूं। जब वो टॉस के लिए आए तो कमजोर लग रहे थे। वो डरे और कंफ्यूज नजर आए। मैं उस रोहित शर्मा को नहीं देख पा रहा था, जिन्हें मैंने शानदार पारियां खेलते हुए देखा। मेरे ख्याल से कप्तानी ने रोहित पर काफी दबाव बनाया है। उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।'
भारत और पाकिस्तान की टीमें इस समय एशिया कप खेलने में व्यस्त हैं। दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बना चुकी हैं और आगामी रविवार को मौजूदा टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। एशिया कप के लीग चरण में भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से पटखनी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल