कराची: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आधुनिक युग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उनके सामने गेंदबाजी करने की बात सुनते ही कुछ गेंदबाज थोड़ा घबरा जाते हैं। पाकिस्तान के 17 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह का हालांकि ध्यान भारतीय कप्तान के सामने गेंदबाजी करने की चुनौती पर लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सनसनी शाह ने कहा कि वह भारतीय कप्तान की इज्जत करते हैं, लेकिन उनसे घबराते नहीं हैं। शाह ने कहा, 'जब मौका आएगा तो मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करूंगा और अपने फैंस को निराश नहीं करूंगा। विराट कोहली की जहां तक बात है, मैं उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन उनसे घबराता नहीं हूं।'
पाक पेशन डॉट नेट ने युवा तेज गेंदबाज के हवाले से कहा, 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन उस जगह आपको अपने खेल के स्तर को उठाना होता है। मैं जब भी मौका मिले तो विराट कोहली और भारत के खिलाफ खेलना चाहता हूं।' नसीम शाह टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के युवा तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल कराची में 16 साल और 307 की उम्र में यह कमाल किया था। इसके अलावा वह श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
विराट कोहली का तो इस समय बल्लेबाजी में कोई सानी नहीं है। भारतीय कप्तान ने रिकॉर्ड्स तोड़ने और बनाने की झड़ी लगा रखी है। इसके अलावा उन्होंने कप्तानी में भी कई झंडे गाड़े हैं। कोहली अपनी कप्तानी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हैं। कोहली ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने किस तरह माही का दिल जीता और फिर प्रक्रिया के माध्यम से टीम इंडिया के कप्तान बने।
कोहली ने कहा था, 'मेरे ख्याल से मेरे कप्तान बनने का बड़ा हिस्सा एमएस धोनी से जुड़ा हुआ है क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक मुझे परखा। ऐसा नहीं रहा कि वह चयनकर्ताओं के पास गए और बोले- तुम अब कप्तान हो। जो व्यक्ति वहां था, उसने जिम्मेदारी ली और कहा हां ठीक है। मेरे ख्याल से ये अगला कप्तान बन सकता है और मैं आपको बताउंगा कि वह किस तरह आगे बढ़ेगा और इस तरह धीरे-धीरे बदलाव हुआ। मेरे ख्याल से धोनी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई और वो विश्वास आपने 6-7 सालों में बनाया, यह सिर्फ एक रात में नहीं हुआ।'
विराट कोहली ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाना हमेशा से पसंद है। उन्होंने कहा, 'मेरा जिम्मेदारी उठाने की तरफ झुकाव रहा। भारत का कप्तान बनने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने एक समय ही खेलना शुरू किया। मैंने आपसे पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया और अगली सीरीज में हम साथ हो गए। इसके बाद हम सभी बस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना चाहते थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल