भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर 17 जनवरी से खेला जाना है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता और दूसरा टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। इसके बाद शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ कराया। यानी सीरीज अभी भी 1-1 से बराबरी पर है और चौथा व अंतिम टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। इस मैच में वैसे तो हर खिलाड़ी पर नजर रहेगी लेकिन ये मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन के लिए बेहद खास होने वाला है और उसकी दो बड़ी वजह हैं।
नाथन ल्योन के लिए चौथा टेस्ट शुरुआत से ही यादगार रहेगा क्योंकि वो अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ जब वो मैदान पर उतरेंगे तो वो उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा।
इसके अलावा एक और ऐसा आंकड़ा होगा जिस पर ल्योन की नजरें टिकी रहेंगी। ये रिकॉर्ड है 400 टेस्ट विकेट का। नाथन ल्योन ने मौजूदा सीरीज में अब तक 6 विकेट झटके हैं। करियर में अब तक वो 99 टेस्ट मैचों में 396 विकेट हासिल कर चुके हैं और उन्हें 400 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ चार विकेट और चाहिए।
अब तक 400 टेस्ट विकेट के आंकड़ों तक सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहुंच पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट लिए जबकि पूर्व पेसर ग्लेन मैकग्रा ने 563 विकेट लिए। अब ल्योन 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल