हंबनतोता: लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) ने शुरूआत के कुछ दिनों में न सिर्फ बेहतरीन मुकाबले देखने के लिए दिए बल्कि खिलाड़ियों के बीच कुछ विवादित माहौल भी देखने को मिला। हाल ही में माहेम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी और नवीन उल हक के बीच मैदान पर विवाद हुआ था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने युवा क्रिकेटर को ट्विटर के जरिये खेल भावना का पाठ पढ़ाया था। अब नवीन उल हक ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह घटना हंबनतोता में महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में कैंडी टस्कर्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबले के दौरान घटी थी। नवीन उल हक और मोहम्मद आमिर के बीच पारी के 18वें ओवर में कुछ विवाद हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों के बाण छोड़े। फिर अफरीदी ने अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर को समझाइश दी। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और फोटो वायरल हो गए। फिर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने ट्विटर पर खुलासा किया कि मैच के बाद उन्होंने नवीन को क्या सलाह दी।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, 'मेरी युवा खिलाड़ी को साधारण सलाह थी। मैच खेले और अभद्र भाषा में शामिल नहीं हो। अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त हैं और हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है। टीम साथियों और विरोधियों के लिए इज्जत खेल भावना है।'
नवीन हालांकि अफरीदी की टिप्पणी को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने मामले पर प्रकाश डालने का फैसला किया। युवा तेज गेंदबाज ने दावा किया कि विवाद के दौरान उन्हें बहुत कुछ खराब कहा गया, जिसके बाद वह गुस्से से भर गए। नवीन ने भी ट्विटर पर ही जवाब दिया, 'हमेशा सलाह लेने और इज्जत देने को तैयार हूं। क्रिकेट भद्रजनों का खेल है, लेकिन अगर कोई कहे कि आप हमारे पैरों के नीचे हैं और हमेशा वहीं रहेंगे, तो इसका मतलब वह सिर्फ मुझसे नहीं बल्कि मेरे लोगों से भी यही बात कर रहा है। इज्जत दो, इज्जत लो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल