माउंट मोनगानुई: टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए, जबकि न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पाकिस्तान पर जीत की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 373 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद उसने पाकिस्तान को 239 रन पर आउट करके 192 रन की बढ़त ली। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की। कप्तान केन विलियमसन ने चाय से ठीक 30 मिनट पहले पारी की घोषणा की।
जवाब में पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया, जब स्कोर बोर्ड पर मात्र चार रन टंगे थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट 71 रन पर गंवा दिए थे और उसे अभी भी 202 रन और बनाने हैं। अजहर अली 34* और फवाद आलम 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने आबिद अली को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट किया जबकि टिम साउदी ने अगले ओवर में शान मसूद को पवेलियन भेजा। साउदी ने नौ ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। वह रिचर्ड हेडली (431) और डेनियल विटोरी (361) के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और दुनिया के 34वें गेंदबाज हो गए। उन्होंने 76 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल