टिम साउदी की विशेष उपलब्धि के साथ जीत की तैयारी में न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान ने गंवाए 3 विकेट

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 29, 2020 | 15:36 IST

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की। कप्तान केन विलियमसन ने चाय से ठीक 30 मिनट पहले पारी की घोषणा की। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट 71 रन पर गंवा दिए थे।

tim southee completes 300 test wickets
टिम साउदी ने 300 टेस्‍ट विकेट पूरे किए  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान के सामने 373 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा
  • पाकिस्‍तान ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 71 रन पर तीन विकेट गंवाए
  • पाकिस्‍तान को जीत के लिए 202 रन जबकि न्‍यूजीलैंड को सात विकेट की दरकार

माउंट मोनगानुई: टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए, जबकि न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पाकिस्तान पर जीत की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 373 रन का लक्ष्य दिया। पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद उसने पाकिस्तान को 239 रन पर आउट करके 192 रन की बढ़त ली। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की। कप्तान केन विलियमसन ने चाय से ठीक 30 मिनट पहले पारी की घोषणा की।

जवाब में पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया, जब स्कोर बोर्ड पर मात्र चार रन टंगे थे। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट 71 रन पर गंवा दिए थे और उसे अभी भी 202 रन और बनाने हैं। अजहर अली 34* और फवाद आलम 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।

ट्रेंट बोल्ट ने आबिद अली को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट किया जबकि टिम साउदी ने अगले ओवर में शान मसूद को पवेलियन भेजा। साउदी ने नौ ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। वह रिचर्ड हेडली (431) और डेनियल विटोरी (361) के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और दुनिया के 34वें गेंदबाज हो गए। उन्होंने 76 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ।

आबिद का कैच विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग ने लपका जो उनका 250वां कैच था। वहीं मसूद ने पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच थमाया। इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। ब्लंडेल ने 64 और लाथम ने 53 रन बनाए। विलियमसन ने 33 गेंद में 21 रन बनाए जबकि हेनरी निकोल्स ने पांच गेंद में 11 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर