इसी साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान व उनके शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर इंग्लैंड के डेविड मलान दुनिया के नंबर.1 टी20 बल्लेबाज बने थे। आईसीसी की बल्लेबाजों की अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में डेविड मलान 877 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बाबर आजम 871 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर। इसी को लेकर मलान से पूछा गया कि नंबर.1 बनने के मायने क्या हैं। इस पर मलान ने एक बहुत ही सुलझा हुआ जवाब दिया और बताया कि आखिर उन्हें ये ताज क्यों रास नहीं आता।
नंबर-1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने कहा है कि उनके लिए आईसीसी टी-20 रैंकिंग की अहमियत कम है और इससे उनका टीम में चयन होने की गारंटी नहीं मिलती है। उन्होंने साथ ही कहा कि इससे दबाव बनता है।
'क्रिकइंफो' ने मलान के हवाले से गुरुवार को कहा, "यह कुछ ऐसा है, जिसका कि संन्यास के बाद मैं आनंद लूंगा। लेकिन यह वैसा नहीं है, जिसके बारे में मैं फिलहाल सोच रहा हूं। यह रन बनाने की गारंटी नहीं देता है और ना ही यह टीम में आपकी जगह पक्की होने की गारंटी देता है। संन्यास के बाद इसे (टी-20 रैंकिंग) मैं अपनी यादों के रूप में देखूंगा।"
उन्होंने कहा, "लेकिन ऊंची रैकिंग होने से आपके ऊपर दबाव भी होता है। और मैं चाहता हूं कि यह मुझे प्रभावित न करे, चाहे मैं विश्व रैंकिंग में नंबर-1 रहूं या 20 या 100।" दक्षिण अफ्रीका में बड़े हुए मलान ने जून 2017 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल