हरारे: पहला टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम अब दूसरे और अंतिम टेस्ट में जिंबाब्वे का सामना कर रही है। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। पाकिस्तानी की ओर से दो बल्लेबाजों- आबिद अली और अजहर अली जमकर कहर ढाया। दोनों ने शानदार शतक जमाया। सलामी बल्लेबाज आबिद 246 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 118 रन बनाकर अभी नाबाद हैं। वहीं, अजहर ने 240 गेंदें खेलकर 126 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 1 छक्क जड़ा।
दूसरे विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर इमरान बट्ट महज 2 रन बनाकर नगाराव का शिकार बन गए। इसके बाद आबिद और अजहर ने मोर्चा संभाला और जिंबाब्वे के गेंदबाजों की खूब धूनाई की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 236 रन जोड़े, जिससे पाकिस्तान निराशाजनक आगाज से उबरने में सफल रहा। दोनों ने लगभग पूरे दिन बल्लेबाजी की। यह साझेदारी आठवें ओवर शुरू हुई और 83वें ओवर में अजहर के आउट होने के बाद टूटी। उन्होंने मुजराबानी की गेंद पर शूम्बा को कैच थमाया। जिस वक्त अजहर लौटे टीम का कुल स्कोर 248 था।
फिर नहीं चला बाबर आजम का बल्ला
पहले टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। वह 85वें ओवर में केवल 2 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। वह मुजराबानी की गेंत पर कासुजा के हाथों कैच हो गए। गौरतलब है कि अजहर के जाने के बाद पाकिस्तान ने आखिरी सात ओवर में दो अहम विकेट खोए। आजम के सस्ते में पवेलियन लौटने के अलावा फवाद आलम भी जल्द आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों में 1 चौके के जरिए 5 रन बनाए। फवाद को मुजराबानी ने 87वें ओवर में बोल्ड किया। आबिद के साथ साजिद खान (नाबाद 1) क्रीज पर हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल