कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल करने की घोषणा की। 39 साल के मलिक टीम में शोएब मकसूद की जगह लेंगे, जो पीठ की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मलिक की वापसी के बाद यूजर्स ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी।
हालांकि, पाकिस्तान के टीवी चैनल समा टीवी ने मलिक के सम्मान में एक वीडियो चलाया, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहा है। समा टीवी ने मलिक के चार दशक लंबी विरासत पर एक वीडियो चलाया। इस वीडियो में बताया कि गया कि दुनिया में बहुत कुछ बदला, लेकिन नहीं बदला तो वो है शोएब मलिक।
चैनल की एंकर कहती हैं, 'यह इंसान, जिसे क्रिकेट की दुनिया में चार दशक हो चुके हैं। दुनिया में काफी बदलाव हो गया, लेकिन एक इंसान है, जो नहीं बदला। यह शोएब मलिक है।' टीवी चैनल ने दिखाया कि समय कितना बदल गया। परवेज मुशर्रफ से सत्ता इमरान खान के हाथों में पहुंच गई। मोबाइल फोन से जमाना एंड्रॉयड तक आ गया, लेकिन पाकिस्तान में एक चीज जो वैसी ही है, वो है शोएब मलिक, जो 1999 से खेल रहे हैं।
वीडियो में कहा गया, 'नवाज शरीफ गए, परवेज मुशर्रफ आए, फिर जरदारी, फिर दोबारा शरीफ और अब इमरान खान, लेकिन शोएब मलिक नहीं बदले। 22 साल पहले जब शोएब मलिक पिच पर आए, तब इमरान खान ने पीटीआई पार्टी बनाई। 22 साल बाद वो प्रधानमंत्री बन गए, लेकिन जो अब तक नहीं बदला, वो है शोएब मलिक। अमेरिका अफगानिस्तान में आ गया, चला गया, तालिका का शासन शुरू हो गया, लेकिन जो नहीं बदला वो है शोएब मलिक।'
चैनल ने फिर बताया कि 21 साल के शाहीन अफरीदी, जिन्होंने शोएब मलिक को क्रिकेट खेलते देखा, अब बढ़कर आदमी बन चुका है और उनके साथ खेल रहा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट में शोएब मलिक की उपस्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल