नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बेहद धीमी पारी खेलने के बाद शिखर धवन के खिलाफ सवाल खड़े होंगे। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले टी20 में शिखर धवन टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे, लेकिन मेजबान टीम को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 गेंदों में 41 रन बनाए थे।
धवन ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की और क्रीज पर जमने के लिए समय लिया क्योंकि टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (9) का विकेट जल्दी गंवा दिया था। धवन ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके व एक छक्का जमाया ताकि उनका स्ट्राइक रेट बढ़े। वह दुर्भाग्यवश रनआउट होकर डगआउट लौटे। गावस्कर ने कहा कि धवन के लिए अगले दो मैच काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वह अपने स्ट्राइक रेट के कारण निशाने पर हैं।
गावस्कर के हवाले से एक वेबसाइट ने कहा, 'अगले दो मैचों में अगर शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी नहीं करेंगे तो उन पर सवाल उठेंगे। टीम को इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा अगर आप 40-45 रन बनाए और इसके लिए उतनी ही गेंदों का सहारा लें। उन्हें इस बारे में सोचना होगा। जब खिलाड़ी ब्रेक के बाद आता है तो उसे लय में लौटने में समय लगता है।' बता दें कि धवन को 2019 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए थे और उनकी जगह रिषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल