नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने इतने सालों में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड इसकी बानगी देता है। हिटमैन के नाम से मशहूर हुए रोहित शर्मा की किताब में सभी शॉट्स मौजूद है और क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहने की उनकी कला उन्हें ज्यादा प्रभावित बनाती है। रोहित शर्मा के दमदार पारियों की मदद से भारतीय टीम ने कई शानदार जीत दर्ज की और दाएं हाथ के बल्लेबाज की धीमा पड़ने की कोई योजना नहीं है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि रोहित का भाग्य 2013 में सीमित ओवर क्रिकेट में ओपनिंग करने के बाद बदला। इससे पहले वह मिडिल ऑर्डर का हिस्सा थे और उतने प्रभावी नहीं थे। हालांकि, एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को ओपनिंग पर भेजा और फिर जो हुआ, वो किसी से छिपा नहीं है। रोहित शर्मा ने एक के बाद एक सनसनीखेज पारियां खेली और कई रिकॉर्ड्स तोड़े।
भले ही रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट में स्थापित ओपनर बने, लेकिन टेस्ट मैच में वह मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे। निरंतरता उनके लिए बड़ा मसला बना हुआ था क्योंकि वह लगातार टेस्ट टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे। हालांकि, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करने के बाद रोहित शर्मा के लिए चीजें बदल गईं। रोहित शर्मा ने अपना दम दिखाया और धड़ाधड़ तीन शतक जड़ दिए।
जहां हिटमैन ने घरेलू जमीन पर अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं उन्होंने विदेशी जमीन पर भी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। रोहित शर्मा इस समय सबसे ऊंची रैंकिंग वाले टेस्ट ओपनर हैं। उन्होंने छठा स्थान हासिल कर रखा है। जहां रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में सफल होने की कहानी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन उनके टेस्ट ओपनर बनने की एक कहानी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल