अहमदाबाद: टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ डे/नाइट टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अश्विन ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा और अब वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ओली पोप को अपना दूसरा शिकार बनाया और यह उपलब्धि हासिल की।
इन दो विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 598 विकेट हो गए हैं। अश्विन ने 76 टेस्ट में 396*, 111 वनडे में 150 और 46 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट चटकाए हैं। इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ा, जिनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 597 विकेट हैं। खान ने 92 टेस्ट में 311, 200 वनडे में 282 और 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।
वैसे, टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 और 271 वनडे में 337 विकेट चटकाए हैं। इस तरह उनके कुल विकेटों की संख्या 953 है। वहीं टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 707 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भज्जी ने 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।
महान भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कपिल देव ने कुल 687 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। देव ने 131 टेस्ट में 434 विकेट और 225 वनडे में 253 विकेट चटकाए हैं।
नोट - रविचंद्रन अश्विन के आंकड़ों में फेरबदल जारी है क्योंकि वह गेंदबाजी में सक्रिय हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल