नई दिल्लीः कोई एक खिलाड़ी जब अपनी ही टीम के किसी दूसरे खिलाड़ी की जमकर तारीफ करे तो इससे ना सिर्फ दोनों खिलाड़ियों के बीच समझ नजर आती है बल्कि टीम के अंदर एकजुटता भी दिखती है। टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं और इस समय जो दो खिलाड़ी चर्चा में हैं, वो हैं- ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर धमाल मचाने वाले टीम के अनुभवी स्पिनर अश्विन ने टीम के सबसे अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा के 300 टेस्ट विकेट पूरे करने पर खास बातें कही हैं।
भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में इशांत शर्मा सबसे अनुभवी खिलाड़ी है जो अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे है। वो दिग्गज कपिल देव (434) और जहीर खान (311) के बाद टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। जब मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन से ईशांत और उनकी सफलता को लेकर सवाल पूछा गया तो अश्विन ने जमकर तारीफ की।
सबसे अधिक मेहनत करने वाला खिलाड़ी
अश्विन ने कहा, ‘‘देखिये, इशांत इस भारतीय टीम के सबसे अधिक मेहनत करने वाले खिलाड़ियों में से हैं। उन्हें इस वजह से भी अधिक मेहनत करनी होती है क्योंकि वह लंबे (छह फुट चार इंच) कद के खिलाड़ी है और करियर के दौरान खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। वह लगभग 14 वर्षों से खेल रहे है।’’
ये मजाक नहीं है
ईशांत 100 टेस्ट के आंकड़े से महज दो टेस्ट दूर है और वह ऐसा करने वाले देश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते है। इस प्रारूप में खुद 386 विकेट झटकने वाले अश्विन ने कहा कि टेस्ट मैचों का शतक अपने आप में एक उपलब्धि है। अश्विन ने कहा, ‘‘ईशांत ऑस्ट्रेलिया (2007-08) गये थे और उन्होंने रिकी पोंटिंग का विकेट लिया। इसके बाद चोट के बावजूद वह कई दौरों पर गये। किसी तेज गेंदबाज के लिए भारत के लिए 100 टेस्ट खेलना कोई मजाक नहीं है और यह बेहद ही शानदार उपलब्धि है।’’
अश्विन ने आगे कहा, ‘‘मैं ईशांत को इसकी बधाई दूंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि वो 400 या शायद 500 विकेट लेकर भारत के भविष्य के तेज गेंदबाजों के लिए रोडमैप तैयार करें।’’ उन्होंने कहा कि इशांत हमें खुश रहने वाले खिलाड़ी है और हर परिस्थिति में उनके चेहरे में हमेशा मुस्कान रहती है। आने वाले दिनों में टेस्ट सीरीज में ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल