नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सीजन से पहले दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
आरसीबी ने साथ ही भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे, श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को भी रिलीज कर दिया है। अनुभवी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने खुद को आईपीएल से बाहर रखने का फैसला किया था जबकि जारी की गई खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे।
रिटेन किए गए लोगों में ओपनर देवदत्त पडिक्कल शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में 473 रन बनाए थे। बेंगलोर ने साथ ही वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल को भी टीम में बरकरार रखा है।
रिटेन खिलाड़ी : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोशुआ फिलिप, किशन रिचर्डसन, पवन देशपांडे।
रिलीज किए गए खिलाड़ी : क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच, मोइन अली, इसुरु उदाना, डेल स्टेन (बाहर), शिवम दूबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान, पार्थिव पटेल (संन्यास ले चुके)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल