Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस के कप्तान व उनके धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हिटमैन के नाम से मशहूर इस भारतीय बल्लेबाज ने नया इतिहास रच दिया। उन्हें इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में 1 हजार रन पूरे करने के लिए 18 रन चाहिए थे। उन्होंने ये कमाल कर दिखाया और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबु धाबी में इस मुकाबले के दौरान अपनी टीम को धुआंधार शुरुआत दी। रोहित पारी के 10वें ओवर में आउट जरूर हो गए लेकिन उन्होंने 30 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली जिसमें 4 शानदार चौके शामिल थे। इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तेज शुरुआत की।
मुंबई के कप्तान रोहित ने अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास के 29 मैचों में 1015 रन बना लिए हैं। अब रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा किसी भी भारतीय या विदेशी बल्लेबाज ने अब तक ये कमाल नहीं किया है।
अगर आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें तो रनों के मामले में वो इस समय तीसरे स्थान पर हैं। अब तक रोहित शर्मा 2008 से 2021 के बीच 208 आईपीएल मैचों में 5513 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 40 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। रनों के मामले में सिर्फ विराट कोहली (6081 रन) और शिखर धवन (5619 रन) रोहित शर्मा से आगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल