दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने बुधवार को आईपीएल 2021 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन की दमदार पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। शिखर धवन आईपीएल के लगातार छठे सीजन में 400 या ज्यादा रन बनाने का कमाल किया।
इस साल यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए शिखर धवन ने आईपीएल 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 400 रन का आंकड़ा पार किया।
शिखर धवन आईपीएल इतिहास में लगातार 6 सीजन में 400 या ज्यादा रन बनाने वाले वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना (2008-14) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013-20) ने यह कमाल किया है। रैना और वॉर्नर दोनों ने लगातार सात सीजन में 400 या ज्यादा रन बनाए हैं।
शिखर धवन ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में 3 अर्धशतकों की मदद से 8 मैचों में 380 रन बनाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धवन ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए। इस तरह उनके 9 मैचों में कुल 422 रन हो गए हैं। धवन के पास मौजूदा आईपीएल में ऑरेंज कैप भी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली के खिलाफ 9 विकेट पर 134 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।