अहमदाबादः टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि पीठ के आपरेशन के बाद हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे। पांड्या ने अक्टूबर 2019 में पीठ का आपरेशन करवाया था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी की लेकिन गेंदबाजी नहीं की। पंड्या ने आस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताये लेकिन तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की।
वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा थे और रोहित को लगता है कि इससे उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारियों के लिये तैयार होने में मदद मिली। रोहित ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह टीम का अहम अंग है। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें खुद को निखार रहा है। उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये तैयार होने के लिये टीम के साथ अच्छा समय बिताया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये हैं और इसलिए लगता है कि इस समय वह सभी जिम्मेदारियां निभाने के लिये तैयार है। उसने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है। आशा है कि टीम ने उससे जो उम्मीद लगायी है वह उसके लिये तैयार होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने अभी तक आस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसके खेल की अच्छी बात यह है कि अब वह खेल की परिस्थिति को समझने लगा है। विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ उसका दृष्टिकोण भी अच्छा दिख रहा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल