विराट कोहली को लेकर हुआ सवाल तो नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 16, 2021 | 18:54 IST

Rohit Sharma on Virat Kohli: भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के आगाज से पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली से जुड़े सवाल पर भी अपना बयान दिया।

Rohit Sharrma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए
  • जयपुर टी20 मैच से पहले रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय टी20 कप्तान विराट कोहली पर भी बयान दिया
  • विराट कोहली ने छोड़ दी है भारतीय टी20 टीम की कप्तानी, मौजूदा सीरीज से दिया गया है आराम

भारत के नये टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के नये ढांचे में बतौर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका में कोई बदलाव नहीं देखते और उन्हें उम्मीद है कि कोहली आगे भी बेहतरीन पारियां खेलते रहेंगे। कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कप्तानी छोड़ दी है और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से रोहित इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान होंगे।

विराट कोहली की भूमिका के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘‘यह एकदम सरल है ।वह अब तक जो कुछ कर रहा था, टीम में उसकी भूमिका वही रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब भी वह खेलता है, अपना प्रभाव छोड़ता है। टीम के नजरिये से वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और जब आप हर मैच खेलते हैं तो भूमिकायें बदल जाती है।’’

उन्होंने कहा कि मैच के हालात के अनुसार हर खिलाड़ी की भूमिका बदल जाती है और कोहली समेत सभी खिलाड़ी इसके लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी की तुलना में भूमिका अलग होगी। मैच के अनुसार सभी की भूमिका बदल जाती है और हर कोई इसके लिये तैयार है।’’ रोहित ने कहा, ‘‘जब विराट वापिस आयेगा तो हमारी टीम और मजबूत होगी क्योंकि उसके पास इतना अनुभव है और वह इतना शानदार बल्लेबाज है।’’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से जयपुर में पहले टी20 मैच से होगा। इस टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर