अहमदाबाद: भारतीय सीमित ओवर के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली के साथ टी20 इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग करने में कोई परेशानी नहीं है, अगर यह टीम की बेहतरी के लिए है तो। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार एकसाथ ओपनिंग करने उतरे थे।
इस जोड़ी ने केवल 54 गेंदों में 94 रन की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रखी। रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में 64 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 52 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की विस्फोटक पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 224 रन बनाए। रोहित-कोहली का ओपनिंग करना भारत के लिए वरदान साबित हुआ और उसने इंग्लैंड को 36 रन से मात देकर सीरीज 3-2 से जीती। रोहित शर्मा ने टीम चयन को लेकर अपने विचार साझा किए और साथ ही टी20 वर्ल्ड कप की योजना पर ध्यान देने की बात भी कही।
रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इस तरह के बल्लेबाजी क्रम के साथ मैच जीतना अच्छा रहा। हर चीज निर्भर करती है कि उस समय कप्तान क्या सोच रहा है। मुझे भरोसा है कि हमें बैठकर देखना होगा कि टीम के लिए क्या बेहतर है। अगर इसका मतलब यह है कि कोहली मेरे साथ ओपनिंग करें और हमें बेहतर नतीजे मिले, तो हमें इसी योजना के साथ आगे बढ़ना होगा।'
जहां तक आखिरी टी20 इंटरनेशनल की बात है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बावजूद मैन ऑफ द मैच का खिताब भुवनेश्वर कुमार को मिला। कुमार ने जेसन रॉय और जोस बटलर के अहम विकेट चटकाए व 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल