भारतीय टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। दोनों टीमों की तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में टक्कर होनी है। दौरे का आगाज 26 दिसंबर को सेंचुरियन टेस्ट से होगा। भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा की कमी खलेगी, जिन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है। रोहित को हाल ही में टेस्ट टीम का सेल उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन दौरे पर जाने से पहले ही वह चोटिल हो गए।
सेलेक्टर्स ने रोहित की जगह दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया है। राहुल को कप्तान बनाए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर और नेशल सेलेक्टर रहे सबा करीम ने राहुल को वाइस कैप्टन बनाए को एक अच्छा फैसला बताया है।
कोहली से जुड़े हंगामे के बीच रवींद्र जडेजा ने किया ऐसा ट्वीट, हो गया वायरल
'कोहली सेलेक्टर्स के इस फैसले से खुश होंगे'
सबा करीम ने राहुल को उपकप्तान बनाने को लेकर कहा कि भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी सेलेक्टर्स के इस फैसले से खुश होंगे। उन्होंने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा, 'यह अच्छी बात है कि चयनकर्ताओं ने अपना समय लिया और फिर राहुल को आगामी टेस्ट सीरीज में वाइस कैप्टन बनाने की घोषणा की। मुझे लगता है कि कप्तान कोहली भी रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में इस फैसले से खुश होंगे।'
करीम का मानना है कि चयनकर्ताओं ने राहुल को उपकप्तान चुनकर सही निर्णय किया है। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार यह परफेक्ट टाइमिंग पर बिलकुल सही चुनाव किया गया है। यह सही इसलिए है क्योंकि कई बार सेलेक्टर्स टीम मैनेजमेंट से बात करते हैं कि वहां से किस तरह की फीडबैक आ रहा है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है कि भविष्य में कौन सक्षम कप्तान साबित हो सकता है। उसके बाद ही फैसला लिया जाता है।'
टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं केएल राहुल
पूर्व विकेटकीपर ने इस बात का भी जिक्र किया कि राहुल मौजूदा भारतीय टीम के उन प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, जो आने वाले समय में कप्तान बन सकते हैं। करीम ने कहा, 'केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से शानदार कप्तानी की है। उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह मल्टी-फॉर्मेट प्लेयर हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल