प्रधानमंत्री मोदी ने 40 खिलाड़ियों के साथ की बातचीत, चर्चा के बाद सचिन ने दिया ये बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 03, 2020 | 17:19 IST

PM Narendra Modi interacts with Sachin Tendulkar and other sportsman: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करने के बाद क्या कहा, आइए जानते हैं।

Narendra Modi and Sachin Tendulkar
Narendra Modi and Sachin Tendulkar  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की चर्चा
  • बातचीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने कही बड़ी और अहम बात
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्लीः चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को कहा कि 14 अप्रैल के बाद का समय कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी अहम होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही। तेंदुलकर उन 40 खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने देश की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी के एक घंटे के वीडियो कॉल में भाग लिया।

भारत में अभी तक 2000 से अधिक पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 50 से ज्यादा जानें जा चुकी है। तेंदुलकर ने एक बयान में कहा ,‘‘उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) ने मेरी इस धारणा को पुख्ता किया कि हम 14 अप्रैल के बाद भी निश्चिंत होकर बैठ नहीं सकते। उसके बाद का समय काफी अहम होगा।’’ सभी की तरह लॉकडाउन के दौरान तेंदुलकर भी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि अब वह किसी से हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह भी कहा कि मैं जहां तक संभव हो , इसी तरीके से अभिवादन करता रहूंगा । महामारी से उबरने के बाद भी।’’ मोदी ने यह भी कहा कि इस समय बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा ,‘‘यह समय बुजुर्गों के साथ बिताना चाहिये । उनके अनुभव और उनकी कहानियां सुननी चाहिये।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमने यह भी बात की कि इस समय शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा । हमें एक टीम भावना के साथ टीम के रूप में काम करते हुए देश को इस महामारी से निकालना है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर