नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार साल पूरे किए। चहल ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के बाद टीम में धीरे-धीरे अपनी जगह पक्की कर ली और अब वो टीम के अभिन्न अंग बन गए हैं। कोरोना वायरस के कारण उपजे लॉकडाउन के बीच वो अपने परिवार के साथ वक्त गुजराते हुए टिक-टॉक पर धमाल मचा रहे हैं। किसी भी भारतीय खिलाड़ी की चर्चा चहल के टिक टॉक अवतार के बगैर नहीं होती है।
ऐसे में चहल ने टिक टॉक से वीडियो से इतर क्रिकेट पर चर्चा करते हुए आईसीसी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर लगाए प्रतिबंध पर अपनी राय जाहिर की है। चहल का मानना है कि लार के उपयोग पर प्रतिबंध से तेज गेंदबाजों ही नहीं स्पिनरों को भी नुकसान होगा क्योंकि इससे उन्हें बीच के ओवरों में जरूरी 'ड्रिफ्ट' नहीं मिलेगी।
आईसीसी कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए गेंद पर लार के उपयोग पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि यह खेल बल्लेबाजों के लिये अधिक अनुकूल बन जाएगा। ऐसे में चहल ने कहा, 'जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है।'
'ड्रिफ्ट' क्रिकेट की शब्दावली है जिसका उपयोग धीमी गति के गेंदबाजों द्वारा हवा के बहाव से स्पिन हासिल करने के लिये किया जाता है। चहल ने कहा, 'अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता तो बल्लेबाजों के लिये आसानी होगी। इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा। एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा।'
चहल ने आगे कहा, 'स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है। मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं। जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं। हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल