सरफराज खान का रणजी ट्रॉफी 2022 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, खेली एक और धांसू पारी

Ranji Trophy 2022 QFs: मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान ने उत्‍तराखंड के खिलाफ शानदार पारी खेली। सरफराज खान ने क्‍वार्टर फाइनल मैच में 153 रन की पारी खेली और सुवेद पारकर के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की।

Sarfaraz Khan
सरफराज खान 
मुख्य बातें
  • सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल में खेली शानदार पारी
  • सरफराज खान ने उत्‍तराखंड के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल में 153 रन बनाए
  • सरफराज खान ने सुवेद पारकर के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की

मुंबई: मुंबई के बल्‍लेबाज सरफराज खान को भले ही आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से खेलने के पर्याप्‍त मौके नहीं मिले हो, लेकिन मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया है। लीग चरण में 275 और 165 रन की पारियां खेलकर मुंबई को नॉकआउट चरण में पहुंचाने में मदद करने वाले सरफराज का शानदार फॉर्म क्‍वार्टर फाइनल में भी जारी रहा। सरफराज खान ने उत्‍तराखंड के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल मैच में 153 रन की पारी खेली।

खान ने 205 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्‍के की मदद से 153 रन बनाए। उन्‍हें मयंक मिश्रा ने बोल्‍ड किया। वहीं सुवेद पारकर ने 447 गेंदों में 21 चौके और चार छक्‍के की मदद से 252 रन बनाए। मुंबई ने अपनी पारी 166.4 ओवर में 647/8 के स्‍कोर पर घोषित की। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्‍त होने तक उत्‍तराखंड ने 11 ओवर में दो विकेट खोकर 39 रन बनाए।

रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान ने तीसरी बार 150 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। 24 साल के खान ने सुवेद पारकर के साथ चौथे विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की और मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सरफराज खान के मुंबई के साथी सूर्यकुमार यादव ने सरफराज की फोटो अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर शेयर की है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव को आईपीएल 2022 के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह उबरने में जुटे हुए हैं। 

सरफराज खान ने जब अपना शतक पूरा किया तो सूर्या ने इंस्‍टाग्राम पर स्‍टोरी के लिए सरफराज का फोटो शेयर किया और साथ ही लिखा, 'कड़ी मेहनत करो, कड़ा खेलो।'

मौजूदा रणजी ट्रॉफी में 275, 63, 48, 165 और 153 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान ने 140 की औसत से पांच पारियों में 704 रन बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में 13 पारियों में सरफराज खान ने 80.52 की औसत से 2252 रन बनाए हैं, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमैन (95.14) के बाद दूसरी सर्वश्रेष्‍ठ है। यह कम से कम 2000 रन के लिए हैं। 2019-2020 सीजन में मुंबई टीम में वापसी करने के बाद सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

सरफराज खान की कोशिश इस तरह के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए टीम को फाइनल्‍स में पहुंचाने की होगी। मुंबई की टीम में इस समय सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्‍य रहाणे नहीं है। ऐसे में टीम को जरूरत है कि सरफराज, पारकर और कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ जिम्‍मेदारी उठाकर खेले व टीम को जीत दिलाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर