कराची: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंटरनेशनल मैच में अपनी ड्रीम हैट्रिक पूरी करने के लिए तीन भारतीय बल्लेबाजों को चुना है। अफरीदी ने हाल ही में आईसीसी साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2021 में 22.20 की औसत से 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78 विकेट चटकाए। ईएसपीएनक्रिकइंफो में रेपिड फायर इंटरव्यू के दौरान अफरीदी से पूछा गया कि ड्रीम हैट्रिक में किन तीन बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहेंगे। इस पर तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, 'रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली।'
उल्लेखनीय है कि शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ मैच में इन्हीं तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। तब वह हैट्रिक नहीं ले सके थे। तेज गेंदबाज ने भारतीय पारी की शुरूआत में केएल राहुल और रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया था। शाहीन ने पहले ओवर में रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। अपने अगले ओवर में उन्होंने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया था। फिर पारी के अंत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विराट कोहली का कीमती विकेट भी लिया था।
शाहीन अफरीदी से पूछा गया कि अपने करियर में अब तक सबसे खास विकेट कौन सा रहा, तो युवा तेज गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान का नाम लिया। अफरीदी ने कहा विराट कोहली मेरे करियर का अब तक का सबसे कीमती विकेट रहा। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने बताया कि अपने करियर के अंत में वो कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। शाहीन ने जवाब दिया, 'मैं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 गेंदबाज बनना चाहूंगा।'
ध्यान दिला दें कि अफरीदी ने 2021 में 9 टेस्ट में 47 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप--5 गेंदबाजों में जगह मिली। हालांकि, वह अन्य दो प्रारूपों में काफी दूर हैं। रेपिड फायर राउंड के दौरान शाहीन से पूछा गया कि वह तेज गेंदबाज के रूप में किसे अपना आदर्श मानते हैं तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, 'इमरान खान, हमारे देश के प्रधानमंत्री।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल