लाला के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर व कप्तान शाहिद अफरीदी को 13 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उस दौरान अफरीदी ने ट्वीट करके फैंस से दुआ करने के लिए कहा था। इसके बाद अफरीदी ने अपना इलाज कराना शुरू किया। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ खबरें वायरल होने लगीं कि अफरीदी की स्थिति बिगड़ती जा रही है और कोरोना का इलाज उन पर काम नहीं कर रहा। अब अफरीदी ने खुद अपनी ताजा स्थिति बयां की है।
शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने घर में ही हैं और जरूरी इलाज कर रहे हैं। जब सोशल मीडिया पर उनकी बिगड़ती हालत की खबरों ने जोर पकड़ा तो अफरीदी ने खुद फेसबुक लाइव करते हुए फैंस को बताने का प्रयास किया कि ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं और वो अब धीरे-धीरे बेहतर महसूस कर रहे हैं।
इस पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फेसबुक लाइव करते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुरुआती कुछ दिन बेशक मुश्किल रहे थे लेकिन फिर चीजें संभलने लगीं। अफरीदी ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें होते देख रहा था इसलिए ये वीडियो बनाना पड़ रहा है। शुरुआती 2-3 दिन मुश्किल थे लेकिन उसके बाद से मेरी स्थिति सुधर रही है।'
शाहिद अफरीदी इसके बाद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों को मिस कर रहे हैं और उनको गले लगाना चाहते हैं लेकिन इस समय बचाव बहुत जरूरी है इसलिए वो सतर्क रह रहे हैं।
अफरीदी ने इसके अलावा बताया कि उनको पता था कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे क्योंकि वो पूरे पाकिस्तान में सफर कर रहे थे और उन लोगों की मदद कर रहे थे जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अफरीदी ने कहा, 'मुझे पता था कि मै कोविड-19 का शिकार हो जाऊंगा क्योंकि मैं चैरिटी कार्य के लिए काफी सफर कर रहा था। गनीमत है कि ये काफी बाद में हुआ वर्ना में जरूरतमंदों की मदद ना कर पाता।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल