नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश का ऐलान किया है। बूम-बूम अफरीदी ने अपनी टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया तो कई दिग्गजों को नजरअंदाज करके सवाल भी उठाए हैं। अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम XI में पाकिस्तान के पांच, ऑस्ट्रेलिया के चार, भारत और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया है। अफरीदी ने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को चुना, जिनके साथ या खिलाफ वो खेल चुके हैं। हालांकि, अफरीदी की टेस्ट टीम से ब्रायन लारा का नाम नदारद दिखा, जिसे जानकर फैंस काफी हैरान भी हैं।
अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम XI में ओपनिंग की जिम्मेदारी दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सौंपी हैं। पूर्व पाक कप्तान ने सईद अनवर और एडम गिलक्रिस्ट को ओपनर के रूप में चुना है। अफरीदी ने कहा, 'अनवर और मेरा खेलने का तरीका एकजैसा (आक्रामक) रहा। हम हमेशा गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना पसंद करते हैं। ऐसे ही एडम गिलक्रिस्ट भी हैं। गिलक्रिस्ट मुझे बहुत पसंद हैं और वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं। गिली के साथ फायदा यह भी है कि वो समय पर विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।'
शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम एकादश का मिडिल ऑर्डर स्टार खिलाड़ियों से सजा रखा है। उन्होंने तीसरे क्रम की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग को सौंपी। अफरीदी ने कहा कि पोंटिंग के रिकॉर्ड उनकी महानता को साबित करते हैं। इसके बाद चौथे नंबर के लिए अफरीदी ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना। अफरीदी ने कहा, 'पोंटिंग का नंबर-3 पर रिकॉर्ड शानदार है। वह इस क्रम के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर मेरे भी पसंदीदा बल्लेबाज हैं और उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं।' फिर अफरीदी ने पांचवें नंबर के लिए अपने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को चुना है। अफरीदी ने इंजमाम को पाकिस्तान का महान बल्लेबाज करार दिया।
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को छठें नंबर के लिए चुना है। इसके बाद अफरीदी ने विकेटकीपर के रूप में राशिद लतीफ का चयन किया। बूम-बूम अफरीदी ने कहा, 'मैं खुद भी ऑलराउंडर हूं तो अपनी टीम में ऑलराउंडर को रखना पसंद करूंगा। जैक्स कैलिस इस मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं। विकेटकीपर के रूप में मेरे समय में राशिद लतीफ बेस्ट थे।'
शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम एकादश के गेंदबाजी आक्रमण में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को शामिल किया है। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर को तेज गेंदबाज जबकि स्पिनर के रूप में शेन वॉर्न को शामिल किया। अफरीदी ने कहा, 'वसीम अकरम नई और पुरानी गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं। ग्लेन मैक्ग्रा मेरे पसंदीदा हैं और उनके रिकॉर्ड बेमिसाल हैं। शोएब अख्तर को इसलिए रखना चाहूंगा ताकि बल्लेबाजों के मन में खौफ रह सके। इसके अलावा स्पिनर के रूप में शेन वॉर्न एकदम शानदार हैं।'
शाहिद अफरीदी की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ एकादश इस प्रकार है: सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, राशिद लतीफ, जैक्स कैलिस, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वसीम अकरम और शोएब अख्तर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल