शार्दुल ठाकुर सिर्फ एक चीज पर निर्भर होकर खेल रहे हैं क्रिकेट, साथी खिलाड़ी के सामने किया खुलासा

Shardul Thakur conversation with Ravi Ashwin: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत करते हुए अहम खुलासा किया है। ठाकुर ने यह भी बताया कि वो किस तरह के खिलाड़ी बनना चाहते हैं।

shardul thakur and ravichandran ashwin
शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन 
मुख्य बातें
  • शार्दुल ठाकुर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत की
  • शार्दुल ठाकुर ने बताया कि आत्‍मविश्‍वास ही उनके लिए सबकुछ है
  • ठाकुर ने कहा कि उनका लक्ष्‍य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो जीत में योगदान दे सके

सेंचुरियन: टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर की शुरुआत अच्छी रही है और भारत का यह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी दोहराना चाहता है। बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है।

शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं। मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी।'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा होंगे कप्‍तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 15 खिलाड़‍ियों को मिल सकता है मौका

भारत के लिए सभी प्रारूपों में 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शार्दुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है।


उन्होंने कहा, 'मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर योजना बनाना पसंद है। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सब कुछ है। अगर आप सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं। इसलिए यॉर्कर फेंकने के लिए में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है।'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच स्प्ल्टि कप्‍तानी पर आखिरकार रवि शास्‍त्री ने तोड़ी चुप्‍पी

मुंबई के इस क्रिकेटर ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो हमेशा टीम की जीत में योगदान दे। बता दें कि केएल राहुल (122*), मयंक अग्रवाल (60) और अजिंक्‍य रहाणे (40*) की दमदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे। हालांकि, दूसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर