मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई है और वो दिन बीत गये जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
पोलाक ने 'सोनी टेन पिट स्टॉप' कार्यक्रम ने कहा, 'हां, आप लोग (भारत) अब काफी मजबूत स्थिति (तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर) में हैं। आपके पास गेंदबाजी में गहराई और अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं। कुछ गेंदबाज लंबे कद के हैं, कुछ छोटे कद के, कुछ गेंद तेज करते हैं तो कुछ स्विंग कराते हैं। आप उनसे अच्छा संतुलन बना सकते हैं।'
जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में भारत के पास अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे गेंदबाज उनका साथ देते हैं। वहीं भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ भी है।
टीम इंडिया के पास नहीं था तीसरा तेज गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि एक समय था जब भारत के पास जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों के समर्थन के लिए कोई तीसरा गेंदबाज नहीं था। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 421 और एकदिवसीय में 393 विकेट लेने वाले पोलाक ने कहा, 'अब आप तीन या चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं, आपके पास ऐसे गेंदबाजों का विकल्प है। बीते वर्षों में आपके पास श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाज का विकल्प या तीसरा तेज गेंदबाज उस स्तर का नहीं था। इस कारण भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल