नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में खेलते हैं। बुमराह ने अभी तक काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शीर्ष गेंदबाजों में से एक है। आईपीएल का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त होता है।
अकरम ने कहा, 'अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। बुमराह जैसा शीर्ष गेंदबाज, जो भारत का नंबर एक गेंदबाज है, को मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वह आराम करे और काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे ना भागे। युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी सीखने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए।'
टेस्ट क्रिकेट नंबर-1
स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि टी20 के दौर में भी टेस्ट क्रिकेट का महत्व सबसे ज्यादा है। बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक अकरम ने आकाश चोपड़ा के यू्-ट्यूब चैनल पर कहा, 'टी20 शानदार प्रारूप है। वहां काफी पैसा है। मैं खिलाड़ियों के लिए पैसे की जरूरत को समझता हूं। टी20 में कोई गेंदबाजी की कला नहीं सीख सकता। मैं खिलाड़ियों को टी20 के प्रदर्शन पर नहीं आंकता हूं, मैं उनका आंकलन टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर करता हूं।'
अकरम ने पाकिस्तानी क्रिकेट के रूप में अपने शुरुआती करियर को याद करते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा के बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होंने कहा, 'जब मैं टीम में युवा बनकर आया तो इमरान खान, जावेद मियांदाद, मुदस्सर नजर इनको सुनता था, ये कहते थे कि इस बच्चे में प्रतिभा है। मगर मुझे यह पता ही नहीं था कि वह क्या कहना चाह रहे हैं। फिर मैंने इमरान खान से पूछा कि आपकी गति चालाकी भरी है और गेंद स्विंग करती है और इसके बाद मैंने इस क्षेत्र में काम शुरू किया।'
अकरम ने कहा, 'एक ने सलाह दी थी कि आसानी से कुछ चीज नहीं मिल सकती, जो मैंने अलग-अलग तरह से इन तीनों खिलाड़ियों से सीखा। एक गेंदबाज के रूप में हमारा काम बल्लेबाज के दिमाग में संदेह पैदा करना था। मुझे इस टैग से खुशी मिलती थी कि प्रतिभाशाली हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल