नई दिल्ली: सौरव गांगुली जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं और हर तरफ बस उनकी ही चर्चा है। हर ओर से दादा को बधाईयां मिल रही हैं। उनके पूर्व विरोधी खिलाड़ी भी इससे चूकना नहीं चाह रहे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उनमें से एक हैं। शोएब ने सौरव गांगुली की तारीफ तो की लेकिन साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट पर बड़ा बयान भी दे डाला। उनके मुताबिक गांगुली से पहले उनको नहीं लगता था कि भारतीय टीम के अंदर पाकिस्तान को हराने की क्षमता थी।
कभी नहीं लगता था कि भारत पाक को हरा सकेगा
शोएब अख्तर ने कहा है कि सौरव गांगुली के कप्तान बनने से पहले उन्हें कभी नहीं लगता था कि भारत पाकिस्तान को हरा सकता है और ‘भारतीय क्रिकेट में बदलाव’ का श्रेय उन्होंने बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष को दिया। अख्तर ने कहा, ‘मैंने मैदान पर और मैदान के बाहर सौरव गांगुली के साथ काफी समय बिताया। कोलकाता नाइटराइडर्स में वह मेरा कप्तान था। वह ऐसा व्यक्ति है जो भारतीय क्रिकेट में बदलाव लेकर आया। उसने भारतीय टीम की मानसिकता बदल दी। उसके कप्तान बनने से पहले, 1997 या 1998 में, मुझे कभी नहीं लगा कि भारत पाकिस्तान को हराने के लिए मानसिक रूप से मजबूत है।’
भज्जी, जहीर, वीरू और युवी को लाए
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘उसमें प्रतिभा को पहचानने की क्षमता थी। वह हरभजन, सहवाग, जहीर और युवराज जैसे खिलाड़ियों को लाया। अंतत: मैंने एक अलग भारत देखा। उनके पास ऐसी टीम थी जो पाकिस्तान को हरा सकती थी। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीती, यह बड़ी श्रृंखला थी।’
भारतीय टीम को फर्श से अर्श पर ले गए
गांगुली 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली द्वारा पीछे छोड़े जाने तक वह भारत के सबसे सफल कप्तान रहे। अख्तर ने कहा, ‘गांगुली शानदार नेतृत्वकर्ता हैं, प्रतिभा चुनने के मामले में वह ईमानदार व्यक्ति हैं। उनके पास क्रिकेट की शानदार समझ है। वह भारतीय टीम को फर्श से शीर्ष स्तर पर ले गए।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल