ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान रिषभ पंत के बल्लेबाजी गार्ड को मिटाकर चीटिंग करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। टीम के कप्तान टिम पेन भी स्मिथ का बचाव कर चुके हैं। लेकिन मामला बिगड़ता देख चौथे टेस्ट से पहले स्मिथ ने खुद सामने आकर मामले पर सफाई दी है।
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन स्मिथ को बैटिंग क्रीज के आसपास के क्षेत्र पर पैर रगड़ते देखा गया था। ऐसे में इस पर स्मिथ ने कहा, मुझे इस मामले पर ऐसी प्रतिक्रिया देखकर झटका लगा है और मैं इसकी वजह से निराश भी हूं। मैं खेल के दौरान ऐसा करता अकसर यह देखने के लिए करता हूं कि हम कहां गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मकसद क्रीज का सेंटर बनाना था और यह जानना कि बल्लेबाज कैसे बल्लेबाजी कर रहा है।
स्मिथ की खेल भावना पर सवाल उठाना गलत: लैंगर
कंगारू कोच जस्टिन लैंगर ने भी इस मामले पर कहा है कि यह बेहद खराब है कि इस घटना को देखकर लोग एक खिलाड़ी की खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं। स्टीव स्मिथ के लिए मैं इस तरह की बेकार की बातों पर विश्वास नहीं कर सकता। जो कोई भी स्टीव स्मिथ को जानता है उसे मालूम है कि वो ऐसा अकसर मैदान पर करते हैं। इसलिए हम इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हम सभी हंस रहे थे। ऐसा क्रीज पर स्मिथ अकसर करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल