दुबई: क्रिकेट में डीआरएस के आने से अंपायर्स को काफी मदद मिली है, लेकिन यह खेल की सबसे चुनौतीपूर्ण विधाओं में से एक मानी जाती है। अंपायर की जिम्मेदारी काफी मुश्किल है क्योंकि उनसे जरा भी गलती की गुंजाइश की उम्मीद नहीं की जाती। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर साइमन टॉफल ने उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है, जो भविष्य में इस भूमिका को निभा सकते हैं। साइमन टॉफल ने दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी के साथ ऑनलाइन अंपायरिंग कोर्स की शुरूआत की है।
इस कोर्स में मान्यता प्राप्त करने के तीन स्तर हैं: परिचय, स्तर 1 और स्तर 2। टॉफल ने खुलासा किया कि यह कोर्स शुरूआत करने वालों से लेकर सक्रिय पेशेवर अंपायर्स सभी के लिए है, जो अपनी शैली में पैनापन जोड़ना चाहते हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि अंपायरिंग काफी बोरिंग काम है और क्रिकेट में अन्य ग्लेमरस जॉब के बीच इसको कम पहचान मिलती है। मगर टॉफल ने उन दावों को यह कहकर खारिज कर दिया कि अंपायरिंग क्रिकेट में सबसे ज्यादा सम्मानित कामों में से एक है।
साइमन टॉफल ने न्यूज9 स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'यह कभी बोरिंग नहीं रहा। हां गर्म जगहों पर अंपायरिंग करना चुनौतीपूर्ण है। विकेट के आधार पर ज्यादा कुछ नहीं है। मगर मैं यह कहना चाहूंगा कि हमने अच्छा कोर्स तैयार करने की कोशिश की है और अंपायरिंग सभी के लिए नहीं है। आप जानते हैं कि यह चुनौतीपूर्ण है। लोग कहते हैं कि कैसे आप इतने लंबे समय तक ध्यान केंद्रित करते हैं? जवाब यह है कि आप लंबे समय तक ध्यान नहीं देते। आप बस छोटे टुकड़ों पर ध्यान लगाते हैं। यह काफी सम्मानित है।'
साइमन टॉफल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 13 साल से ज्यादा समय तक अंपायरिंग की। 2004 से 2008 के बीच उन्होंने लगातार पांच बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स का खिताब जीता। एक इंटरव्यू में जब टॉफल से पूछा गया कि किन खिलाड़ियों को भविष्य में अंपायरिंग करते देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया, जिन्हें खेल का अच्छा ज्ञान है।
टॉफल ने कहा, 'आपको इसके लिए व्यक्तित्व की जरूरत है और इच्छा चाहिए। मैंने मोर्ने मोर्केल सहित कुछ खिलाड़ियों से बातचीत की, जिनकी अंपायरिंग में दिलचस्पी है। यह सभी के लिए नहीं है। मैं वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को इस भूमिका में देखना पसंद करूंगा। इन्हें खेल के नियम अच्छी तरह पता हैं और इस पल वो खेल की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।'
टॉफल ने वीरेंद्र सहवाग से हुई बातचीत का खुलासा किया, जब उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर को अंपायरिंग करने की सलाह दी थी। टॉफल ने कहा, 'मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने वीरेंद्र सहवाग को अंपायरिंग लेने के लिए कहा था क्योंकि वो स्क्वायर लेग पर मेरे पास खड़े होते थे और बताते थे कि क्या आउट है और क्या नहीं। मगर सहवाग ने अंपायरिंग करने से इंकार कर दिया था।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल