कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस के कारण 3 मार्च को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आगामी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई प्रमुख गांगुली और सचिव जय शाह को एसीसी बैठक में शिरकत करनी थी।
उधर, अटकलें हैं कि बैठक स्थगित कर दी गई है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने यहां पीटीआई से कहा, 'गांगुली को आज रात रवाना होना था, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के डर के कारण बैठक स्थगित हो गयी है।'
बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पर अहम बैठक होनी थी। सितंबर (2020) में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर पाएगी। इसलिये टूर्नामेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।
गांगुली ने कहा था, 'एशिया कप दुबई में आयोजित होगा और उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे।' इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गांगुली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि 3 मार्च को होने वाली एसीसी बैठक में एशिया कप के मेजबान देश का फैसला होगा।
आईएएनएस से बात करते हुए पीसीबी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड अभी एशिया कप का मेजबान बना हुआ है। सिर्फ एसीसी ही इस मामले में फैसला ले सकती है कि हिस्सा लेने वाले देशों की रूचि को देखते हुए इसे पाकिस्तान के बाहर कही और आयोजित करना है या नहीं। पीसीबी अधिकारी ने कहा, 'एसीसी इस टूर्नामेंट की मेजबानी का फैसला करेगा। एसीसी की बैठक 3 मार्च को दुबई में होगी, जिसमें यह फैसला किया जाएगा कि एशिया कप किस स्थान पर आयोजित किया जाए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल