SA vs BAN 2nd Test: महाराज की फिरकी में फंसी बांग्लादेश टीम, दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में किया सूपड़ा साफ

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 11, 2022 | 17:31 IST

South Africa vs Bangladesh 2nd Test: स्पिनर केशव महाराज ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को शानदार अंदाज में अपनी फिरकी में फंसाया। दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया।

South Africa vs Bangladesh 2nd Test Report
केशन महाराज ने फिर किया कमाल।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
  • दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरा टेस्ट भी जीता
  • बांग्लादेश की टीम 80 रन पर हुई ढेर

गक्बेरहा: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 80 रन पर आउट करके मंगलवार को यहां दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 332 रन से बड़ी जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

स्पिनर केशव महाराज और साइमन हार्पर ने फिर से दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिये। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की 220 रन से जीत में भी ऐसा कारनामा किया था।

महाराज ने 40 रन देकर सात जबकि हार्पर ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे बांग्लादेश की दूसरी पारी सिमटने में देर नहीं लगी। बांग्लादेश ने सुबह तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 14 ओवर के अंदर उसके बाकी बचे विकेट भी गिर गये।

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 413 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 453 रन बनाकर बांग्लादेश को 217 रन पर आउट करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

बांग्लादेश भले ही दोनों टेस्ट मैचों में बड़े अंतर से हार गया लेकिन उसने वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। यह पहला अवसर था जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका में किसी तरह की श्रृंखला जीती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर