भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका टीम में हुआ बदलाव, कप्‍तान बावुमा ने जानें क्‍या कहा

Kagiso Rabada rested for Odi series: टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रमुख तेज गेंदबाज को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

south africa cricket team
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज
  • कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है
  • टेंबा बावुमा ने कहा कि क्विंटन डी कॉक आगामी वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ कगिसो रबाडा भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे। उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत मंगलवार को विश्राम दिया गया। वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार से पार्ल में खेला जाएगा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा, 'तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज से विश्राम दिया गया है क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है और हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं।' बोर्ड ने कहा कि रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया है, लेकिन जॉर्ज लिंडे को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम : टेंबा बावुमा (कप्तान) केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेनी।

खुद को साबित करना चाहेंगे डी कॉक: बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेंबा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे। बावुमा ने कहा, 'क्विनी (डिकॉक) को फिर से (टीम में) देखना अच्छा है। जाहिर तौर पर हमें टेस्ट टीम में उनकी कमी खलती है। उन्होंने फैसला कर लिया है और यह एक ऐसा फैसला है, जिसका हम सम्मान करते हैं। वह खुद को साबित करना चाहेंगे।'

टीम की गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने पर टेंबा बावुमा ने कहा, 'गेंदबाजी संयोजन के बारे में हमें पार्ल की परिस्थितियों पर विचार करना होगा। यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विकेट (पिच) से काफी अलग है। यह थोड़ा धीमा है। लुंगी (एनगिडी), जानसेन जैसे लोग मजबूत दावेदार हैं। हमें देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। पार्ल धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार होता है। (तबरेज) शम्सी, केशव (महाराज) सभी का दावा मजबूत होगा। टीम के हर खिलाड़ी पर विचार होगा।'

भारतीय स्पिनरों से इस तरह निपटेंगे बल्‍लेबाज

उन्होंने भारतीय स्पिनरों से निपटने के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से स्पिन खेलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी तैयारी पिछले एक साल से हो रही है। पिछले साल श्रीलंका में सीरीज के दौरान लोगों ने सकारात्मक परिणाम दिखाया था। आपने टी20 विश्व कप में भी देखा होगा। जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो स्पिन गेंदबाजी उनकी ताकत है। हम इस पर कम करने के लिए जितना हो सके तैयारी करने की कोशिश करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर