भारत के खिलाफ सीरीज से मालामाल हुआ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, कमाए इतने करोड़ रुपए

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Aug 12, 2021 | 15:24 IST

India vs Sri Lanka Series 2021: भारत के खिलाफ हुई हालिया सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मालामाल हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने काफी मोटी कमाई की है।

India vs Sri Lanka
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज 
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 2021
  • दोनों टीमों ने वनडे-टी20 सीरीज खेली
  • श्रीलंका बोर्ड को सीरीज से मोटी कमाई

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई सीमित ओवरों की सीरीज से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को बड़ी रकम मिली है। कुणाल पांड्या के कोरोना की चपेट में आने के बाद भी टी20 मैचों के साथ दौरा पूरा हुआ।

भारत ने वनडे सीरी 2-1 से जीती जबकि श्रीलंका ने समान अंतर से टी20 सीरीज जीती। इसके सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा कि तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने से एसएलसी को 1.45 करोड़ डॉलर (107 करोड़ रुपये) का राजस्व प्राप्त हुआ है।

डेली एफटी द्वारा डी सिल्वा के हवाले से कहा कि एफटीपी (भविष्य के दौरे कार्यक्रम) के अनुसार यह दौरा केवल तीन वनडे मैचों के लिए था, लेकिन हमारे अध्यक्ष शम्मी सिल्वा बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को हमें अतिरिक्त तीन टी20 देने के लिए मनाने में कामयाब रहे, जिसके परिणामस्वरूप हमें फायदा हुआ। यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारे संबंधों के कारण संभव हुआ। हमें प्रसारण और अन्य अधिकारों जैसे मैदान, आदि से 1.45 करोड़ डॉलर मिले।'

डी सिल्वा ने कोविड -19 मामले के बावजूद दौरे को पूरा करने के लिए बीसीसीआई और भारतीय टीम को भी धन्यवाद दिया। श्रीलंका अब तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए 2-14 सितंबर तक दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर