INDvAUS: स्टीव स्मिथ ने किया पांचवें दिन के प्लान का खुलासा, कैसे मिलेगी कंगारुओं को जीत

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 18, 2021 | 18:13 IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का पांचवें दिन क्या होगा जीत का प्लान।

Steve Smith
स्टीव स्मिथ 
मुख्य बातें
  • बारिश के कारण चौथे दिन के तीसरे सत्र का नहीं हो सका खेल
  • जीत के लिए मिले 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बना लिए हैं 4 रन
  • आखिरी दिन होगा 98 ओवर का खेल, मैच पर टिका है सीरीज की फैसला

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन कल संयम बनाये रखने की जरूरत है। जीत के लिये 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे।

स्मिथ ने सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'कल हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी।' बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'कौन जानता है। यह कठिन सवाल है।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सिडनी में विकेट अलग थी। यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है, बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।' स्मिथ ने कहा, 'इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता। बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाये रखना जरूरी है। आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर