लंदन: ऐसा लगता है कि जो रूट को जोक्स बनाने का निशाना बनाया जा रहा है इसकी शुरुआत ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने की है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में कोरोना वायरस से बचने की तरकीब बताई थी, जिस पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कप्तान का जमकर मजाक बनाया है। कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में छाया हुआ है और इससे बचने के लिए इंग्लिश कप्तान ने कहा था कि श्रीलंका दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के बजाय मुट्ठी टकराएंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के अपने अनुभवों को याद रखते हुए रूट ने खुलासा किया कि इंग्लैंड की टीम कोरोना वायरस के फैलने को ध्यान में रखते हुए हाथ नहीं मिलाएगी। रणनीति में यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि जब इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी तो उसके कई खिलाड़ी गैस्ट्रोएनटेरिटिस और फ्लू की समस्याओं से जूझे थे।
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले रूट ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ ने सचेत किया है कि खतरनाक कोरोना वायरस से बचने के लिए किसी से बहुत कम संपर्क रखना जरूरी है। रूट ने कहा था, 'दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने रोगाणुओं और जीवाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।'
ब्रॉड ने उड़ाया जोरदार मजाक
रूट की नई रणनीति पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कप्तान का मजाक बनाने में देरी नहीं की। ब्रॉड ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो की शुरुआत में एक आर्टिकल दिख रहा है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को श्रीलंका में हाथ मिलाने से रोक दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने फिर कैमरा रूट की तरफ मोड़ा और हाथ मिलाने का इशारा किया। रूट अपनी टीम के तेज गेंदबाज की हरकत पर चकराए हुए नजर आए और दिग्गज बल्लेबाज के पास इसका कोई जवाब नहीं मिला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल