मुंबई: तन्मय श्रीवास्तव ने शनिवार को 30 साल की उम्र क्रिकेट से संन्यास लिया। तन्मय 2008 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे। बाएं हाथ के ओपनर तन्मय श्रीवास्तव ने उस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 52.40 की औसत से 262 रन बनाए थे।
कुआलालुंपुर में खेले गए फाइनल में तन्मय ने 46 रन बनाए थे, जो दोनों टीमों की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। भारत ने लो स्कोरिंग मुकाबले में डकवर्थ-लुईस पद्यति के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से मात दी थी। इसके बाद तन्मय श्रीवास्तव ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया और 2008-09 फर्स्ट क्लास सीजन में उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
पिछले सत्र में तन्मय श्रीवास्तव ने उन्मुक्त चंद की उत्तराखंड टीम के कप्तान के रूप में जगह ली। 90 फर्स्ट क्लास गेम्स में श्रीवास्तव ने 34.39 की औसत से 4918 रन बनाए। इसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 44 मैचों में 44.30 की औसत से 1728 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।
तन्मय श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'मेरे क्रिकेट खेलने वाले करियर पर विराम लगाने का समय आ गया है। मैंने यादों का निर्माण किया, दोस्त बनाए और इतने सालों में सर्वश्रेष्ठ हासिल किया, जिसमें जूनियर क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और सबसे महत्वपूर्ण 2008 में अंडर-19 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा और टीम के साथ कप घर में लेकर आए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल