नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी मजबूत मानसिकता के लिए जाने जाते हैं और इसे क्रिकेट के मैदान पर साबित करने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, कोहली ने समय रहते अपना व्यक्तित्व दर्शाया। हर व्यक्ति की तरह उन्होंने भी अपनी जिंदगी में खराब समय का अनुभव किया है। कोहली ने अपने फैंस को बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में खराब प्रदर्शन के बाद कैसे उन्हें जिंदगी में नकारात्मकता ने घेर लिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे समय को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। उस समय को याद करते हुए कोहली ने 2009 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच को याद किया। इस घटना के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि भारत के खिलाफ 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने 303 रन का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही। गंभीर ने 57 जबकि तेंदुलकर ने 8 रन बनाए। चौथे नंबर पर कोहली बल्लेबाजी करने उतरे। वह काफी दबाव में थे। कोहली अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। 16 रन बनाने वाले कोहली को शाहिद अफरीदी ने आउट किया था।
विराट कोहली को इस पारी के बाद लगा कि उनका करियर समाप्त हो गया है। हाई वोल्टेज मैच में खराब प्रदर्शन के कारण कोहली को नींद नहीं आई। टीम इंडिया यह मुकाबला गंवा चुकी थी और कोहली को लगा कि उनका करियर समाप्त हो गया है। कोहली ने वीडियो में कहा, '2009 चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की थी। मुझे याद है कि 16 रन बनाने के बाद मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश की और लांग ऑफ के फील्डर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गया। हम मैच हार गए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल