नई दिल्लीः पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम की पोल खुल गई। जिस बल्लेबाज को वे अपना नंबर.1 स्टार कहते हुए महान भारतीय कप्तान विराट कोहली से करते हैं, वही बाबर आजम एक बार फिर दिखा गए कि अभी उन्हें अच्छी गेंदों से निपटने के लिए काफी मेहनत करनी है।
मैनचेस्टर में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 खेलने उतरी। मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करने उतरी 2 रन के स्कोर पर फखर जमान एक रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब उनकी उम्मीदें पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज व कप्तान बाबर आजम से थीं।
बाबर आजम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 17 गेंदों में 21 रन भी बना चुके थे लेकिन ये एक बड़ा मैच था, उनकी टीम के सामने करो या मरो की स्थिति थी लेकिन बाबर आजम ने पांचवें ओवर में टॉम कुरन की एक शानदार गेंद पर ऐसा बेतुका शॉट खेला कि वो बोल्ड हो गए। ये है उनके विकेट का वीडियो।
कई बार जब बाबर आजम अच्छी पारी खेलते हैं तो उनकी तुलना सीधे विराट कोहली से की जाने लगती है। दूसरे टी20 मैच में बेशक बाबर आजम ने 56 रनों की पारी खेली थी। वो एक ऐसा समय था जब पाकिस्तानी टीम बाबर आजम से बड़े शॉट्स खेलने की उम्मीद कर रही थी लेकिन वो राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए। बाबर आजम ने अब तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1527 रन बना चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल