नई दिल्लीः अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बार फिर शून्य पर आउट हुए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन शून्य पर आउट होने का सिलसिला किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है। आइए जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी20) में सर्वाधिक बार कौन सा खिलाड़ी 0 पर आउट हुआ है।
अगर बात करें सर्वाधिक बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीथरन का नाम सबसे ऊपर आता है। एक शानदार स्पिनर जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं लेकिन फिर भी इस अनचाही लिस्ट में उनका नाम शीर्ष पर है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। वो खिलाड़ी हैं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान। आइए जानते हैं इस टॉप-10 लिस्ट के बारे में-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल