टीम इंडिया का अनुभवी खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में लेगा पाकिस्‍तानी क्रिकेटर की जगह

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 11, 2022 | 18:53 IST

Umesh Yadav to play for Middlesex: पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी राष्‍ट्रीय टीम से जुड़ गए हैं। मिडिलसेक्‍स में उनकी जगह टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव लेंगे।

Umesh Yadav
उमेश यादव  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • उमेश यादव शेष काउंटी सीजन में मिडिलसेक्‍स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे
  • उमेश यादव मिडिलसेक्‍स में शाहीन अफरीदी की जगह लेंगे
  • उमेश यादव ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 273 विकेट लिए हैं

लंदन: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लिश काउंटी सत्र के शेष बचे सत्र में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस 34 साल के तेज गेंदबाज ने 52 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 273 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं।

अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट आए हैं, जिसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से जोड़ा है। क्लब से जारी बयान के मुताबिक, 'मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।'

मिडलसेक्स ने बताया उमेश मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के साथ रॉयल लंदन कप (सीमित ओवर की घरेलू श्रृंखला) अभियान में भी टीम का हिस्सा होंगे। मिडलसेक्स पुरुष क्रिकेट के प्रमुख एलेक्स कोलमैन ने कहा, 'वह (उमेश)  काफी अनुभवी है और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार खुद को साबित किया है। वह टीम के चैंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में हमारी संभावनाओं के लिए एक बड़ा अंतर बना सकते हैं। वह हमारे गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन 'रोल मॉडल' भी होंगे।'

उमेश से पहले मौजूदा सत्र में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर तथा क्रुणाल पांड्या काउंटी टीमों से जुड़े है। सुंदर और क्रुणाल ने क्रमशः लंकाशायर और वारविकशायर के साथ करार किये है। पुजारा ससेक्स के लिए खेलते है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर