नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। आतंकवादियों के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शहीद हुए।
भारतीय कप्तान कोहली ने ट्वीट करके कहा, 'जो किसी भी स्थिति में अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूलते हैं वो असली हीरो होते हैं। इनके समझौते कभी भूलना नहीं चाहिए। हंदवाड़ा मुठभेड़ में जान गंवाने वाले आर्मी अधिकारियों और पुलिसवालों को मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं। मैं उनके परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए उनकी शांति की कामना करता हूं। जय हिंद।'
इस बीच गंभीर ने भी ट्विटर के जरिये जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुपर हीरो कौन होते हैं? एक्टर? खिलाड़ी? राजनेता? नहीं, सिर्फ सोल्जर, हमेशा। इनके माता-पिता को सैल्यूट। बहादुर आत्माएं धरती पर चलती हुईं।'
मोदी ने ट्वीट किया था, 'हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल