पीएम मोदी ने दी हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा

Handwara encounter: हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए 5 सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Colonel Ashutosh Sharma
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।'

आतंकवादियों के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शहीद हुए। 

शहीदों पर क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हंदवाड़ा में हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों की क्षति होना बहुत ही परेशान करने वाला और दर्दनाक है। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। मैं उन सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो इस ऑपरेशन में शहीद हुए। मेरा संवेदना उन परिवारों के लिए है जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।' 

वहीं इस मुठभेड़ पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'हंदवाड़ा ऑपरेशन लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों के दृढ़ संकल्प को उजागर करता है। यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य कर्मियों का नेतृत्व करते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर मोटो 'स्वयं से पहले सेवा' को दर्शाया है। सशस्त्र बलों को उनके साहस पर गर्व है क्योंकि उन्होंने आतंकवादियों को सफलतापूर्वक ढेर कर दिया। हम इन बहादुर कर्मियों को सलाम करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर