टीम इंडिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की शान और जान हैं लेकिन इन दोनों के बीच हमेशा किसी ना किसी आंकड़े को लेकर टक्कर भी चलती रहती है। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की। इस साल टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस की नजरें उन पर रहेंगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा आंकड़ा है जो बेहद दिलचस्प है और इसमें रोहित-विराट एक दूसरे को जमकर टक्कर दे रहे हैं।
विराट कोहल और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, आईपीएल में भी रनों के मामले में इनकी टक्कर लगातार जारी है। फिलहाल जिस रिकॉर्ड की चर्चा कर रहे हैं वो है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रिकॉर्ड। किसी खिलाड़ी द्वारा देश से खेलते हुए सबसे ज्यादा बार पारी में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरने का रिकॉर्ड।
रोहित शर्मा इस मामले में दुनिया में शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 108 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें से 27 बार वो अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। वहीं दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली जो 85 मैचों में 25 बार टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
1. रोहित शर्मा (भारत) - 27 बार
2. विराट कोहली (भारत) - 25 बार
3. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 22 बार, मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 22 बार
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 21 बार, आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 21 बार
5. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 20 बार
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल