नई दिल्ली: रोहित शर्मा को इस सप्ताह की शुरूआत में भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा वनडे कप्तानी में विराट कोहली की जगह लेंगे। रोहित शर्मा को हाल ही में टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी। इसके एक महीने से कम समय में उन्हें सीमित ओवर प्रारूप की जिम्मेदारी दे दी गई। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले पुष्टि की थी कि वह कार्यभार प्रबंधन के लिए छोटे प्रारूप से कप्तानी छोड़ रहे हैं।
बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाने की अचानक घोषणा की, जिससे कई लोगों को हैरानी हुई। कोहली ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा था कि वह वनडे और टेस्ट में टीम की अगुवाई करने पर ध्यान देंगे। भारतीय बल्लेबाज के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी इस घोषणा से हैरान हैं। उन्होंने जोर दिया कि कोहली जब टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ रह थे तब चयनकर्ताओं को अपनी बात स्पष्ट रूप से रखनी चाहिए थी।
खेलनीति पोडकास्ट में बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा, 'मेरी अब तक विराट कोहली से बातचीत नहीं हुई है। किसी कारण उसका फोन स्विच ऑफ था। मगर जहां तक मेरा विचार है, उसने विशेष तौर पर टी20 कप्तानी छोड़ी थी और चयनकर्ताओं को तब उससे सीधे तौर पर कह देना था कि सफेद गेंद प्रारूप से कप्तानी छोड़े या फिर कप्तानी छोड़े ही नहीं।'
राजकुमार शर्मा ने सौरव गांगुली के कप्तानी में बदलाव को लेकर दिए गए बयान पर हैरानी जताई। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड ने कोहली से गुजारिश की थी कि वह टी20 प्रारूप की कप्तानी नहीं छोड़े। शर्मा ने कहा, 'मैंने हाल ही में सौरव गांगुली के बयान पढ़ें कि उन्होंने विश्व कप से पहले कोहली से गुजारिश की थी कि वह टी20 कप्तानी नहीं छोड़े। मुझे तो ऐसा कुछ याद नहीं है। यह बयान मेरे लिए हैरानीभरा रहा। अलग-अलग बयान बाहर घूम रहे हैं।'
56 साल के राजकुमार शर्मा ने कहा कि चयन समिति को फैसला लेने की प्रक्रिया में ज्यादा स्पष्टता रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'चयन समिति ने इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया। हमें नहीं पता कि प्रबंधन या बीसीसीआई या फिर चयनकर्ता क्या चाहते हैं। कोई सफाई नहीं। कोई पारदर्शिता नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे यह सब हुआ। विराट कोहली काफी सफल वनडे कप्तान रहे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल