दुबई: भारतीय टीम रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में एशिया कप 2022 का मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने रविवार को दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने नेट्स पर बहुत समय बिताया ताकि अपनी लय में लौट सके। एशिया कप में भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा आदि वापसी कर रहे हैं।
विराट कोहली की खासतौर से बात करें तो नवंबर 2019 के बाद से वह शतक नहीं जमा सके हैं और खराब फॉर्म के कारण वो काफी दबाव में हैं। कोहली जानते हैं कि एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का टिकट दिला पाएगा। इसलिए वो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया और उनकी बल्लेबाजी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, क्योंकि पूर्व कप्तान अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
कोहली ने भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्विच हिट शॉट खेला। कोहली आमतौर पर सीधे बल्ले से शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कभी इस तरह के शॉट खेलते हुए नहीं देखा गया। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली का एशिया कप में नया अवतार देखने को मिलेगा। भारत की 'रन मशीन' एकदम तरोताजा होकर इस टूर्नामेंट में शिरकत करने आई है और अपने इस नए शॉट की मदद से वो गेंदबाजों के होश उड़ाएंगे।
विराट कोहली का खराब फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है। कोहली को उम्मीद होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को वो शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगाएं। कोहली करीब 1 महीने के बाद क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने उन्हें वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर आराम दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल