अहमदाबाद: रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को भारत के चौथे जबकि विश्व के छठे स्पिनर बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लिए। इस उपलब्धि के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो अब अश्विन को नए नाम से पुकारेंगे। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे/नाइट टेस्ट के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर को दूसरी पारी में आउट करते ही यह उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन ने तीसरे टेस्ट में कुल सात विकेट झटके और अब उनके विकेटों की संख्या कुल 401 हो चुकी है।
34 साल के अश्विन ने अपने करियर के 77वें टेस्ट में यह आंकड़ा पार किया और वह 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज बने। रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, '400 विकेट तक पहुंचने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर मेरे लिए तालियां बजाईं। खुशी है कि हमारी टीम को जीत मिली। मैं असल में नहीं बता सकता कि पिछले दो-तीन महीनों में क्या हुआ है। यह शानदार यात्रा रही और किसी कल्पना से कम नहीं।'
वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से हमें खड़े होने की जरूरत है और इस पर गर्व करना चाहिए कि अश्विन ने क्या योगदान दिया है। टेस्ट में अश्विन आधुनिक युग के लीजेंड हैं। मैंने अश्विन को कह दिया है कि अब उन्हें नए नाम से पुकारूंगा। मैं अश्विन को लीजेंड कहूंगा क्योंकि वो आधुनिक दौरे के लीजेंड हैं।'
अश्विन 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने अपने 77वें टेस्ट में यह आंकड़ा पार किया। इसका रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 72वें टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट लिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल