IPL 2021: दूसरे चरण के आगाज से पहले विराट ने जताया दो नए खिलाड़ियों पर भरोसा

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 18, 2021 | 18:03 IST

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के आगाज से पहले टीम के साथ जुड़े दो नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

Virat-kohli-launched-RCB-Blue Jersey
आरसीबी की नीली जर्सी लॉन्च करते हुए विराट कोहली (साभार RCB)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पहले चरण में सात मैचों में पांच जीत के साथ तीसरे पायदान पर थी आरसीबी
  • दूसरे चरण में जीत की उसी लय को रखना चाहेगी बरकरार
  • टीम में दूसरे चरण के लिए शामिल हुए खिलाड़ियों पर विराट ने जताया है भरोसा

दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा के आने से टीम को नया आयाम मिला है लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण के अच्छे प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेंगे।

आईपीएल के 14वें सत्र के दौरान मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद स्थगित कर दिया था। इसके बचे हुए मैचों को रविवार से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेला जाएगा कोहली ने दूसरे चरण के शुरू होने से पहले टीम की नीली जर्सी के लॉन्च करने के मौके पर पर पहले चरण में भाग लेने वाले एडम जम्पा और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को याद किया।

वानिदु हसरंगा और दुशमंथा चमीरा पर जताया भरोसा
कोहली ने कहा, 'हमने बदलाव किए हैं, हमें उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी मिले हैं। पहले चरण में हमारे साथ रहे केन रिचर्डसन, एडम जम्पा ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया। उनके इस फैसले को समझा जा सकता है। कप्तान ने कहा, 'उनकी जगह टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी ऐसे है जो इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। वानिदु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि इस तरह की पिचों में कैसे खेलना है।'

कोहली ने कहा, 'टीम का साथ छोड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में हमने ज्यादा चर्चा नहीं की है। हम इन नये खिलाड़ियों के आने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने टीम को नया आयाम दिया है।'

पहले चरण में तीसरे पायदान पर रही थी आरसीबी 
आरसीबी सात मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन कप्तान ने कहा कि टीम दूसरे चरण की शुरुआत उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ करेगी जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी। उन्होंने कहा, 'इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप समझते हैं कि चाहे आप लगातार सात मैच जीते हों, आपको उसी जुनून और प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके के साथ आठवें मैच में उतरना होता है। आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते।'

नीलाम की जाएगी आरसीबी की नीली जर्सी 
आरसीबी को सोमवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। इस मैच में कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाड़ी नीली जर्सी पहने होंगे जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं के पीपीई किट के रंग की तरह होगी। सभी खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी की नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि का उपयोग भारत में वंचित समुदायों के बीच मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाएगा।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर